Mukhyamantri Bagwani Yojana 2021- ऑनलाइन आवेदन शुरू
Mukhyamantri Bagwani Yojana :- बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन और मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए अलग-अलग बागवानी लगाई जाएगी और 75 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ मिलेगा, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिया जा रहा है। इस पोस्ट में आपको आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है, इसलिए आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा|
National and Chief Minister Horticulture Mission Scheme online application started- Mukhyamantri Bagwani Yojana
Mukhyamantri Bagwani Yojana
Article
Mukhyamantri Bagwani Yojana 2021
Category
Sarkari Yojana
Authority
बिहार सरकार, कृषि विभाग (उद्यान निदेशालय)
Name of Yojana
राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना
Official website http://horticulture.bihar.gov.in/ पर योजना का लाभ लेने हेतु Apply link पर क्लिक करें
CMHM/NHM available on Dashboard के आवेदन लिंक पर जाएं और Fill the required details और आवेदन भरें ।
यहां आपको आवेदन का चयन करना होगा, उसके बाद किसान का DVT registration number and search buttonपर क्लिक करें
सभी विवरण यहां पूछा जैसे जो समूह एक सदस्य है । आपको जमीन आदि का विवरण भरकर आवेदक की फोटो का चयन और अपलोड करना होगा। उसके बाद आवेदन सबमिट करने पर क्लिक करें। इसके अलावा आप सभी विवरणों को देखकर सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं|
Note :-For specific information, the Assistant Director Horticulture of the concerned district can be contacted.