‘KGF Bhojpuri Version’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए किस मामले में बनी दुनिया की नंबर वन फिल्म
‘KGF Bhojpuri Version’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए किस मामले में बनी दुनिया की नंबर वन फिल्म: साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘KGF’ रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉर्ड बना रही है. देश की सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘केजीएफ’ ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Join US Telegram
KGF Bhojpuri Version: साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉर्ड बना रही है. देश की सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘केजीएफ’ ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साल 2018 में रिलीज हुई KGF फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को भोजपुरी भाषा में यूट्यूब पर 616 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

616 मिलियन से अधिक बार देखा गया
मंगलवार तक ‘KGF’ के भोजपुरी डब को यूट्यूब पर 61.6 करोड़ व्यूज यानी 61.60 करोड़ मिल चुके हैं। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया भर में यूट्यूब पर किसी भी फिल्म को मिले व्यूज की सबसे ज्यादा संख्या है। ‘केजीएफ’ का भोजपुरी डब वर्जन अब यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को अब तक करीब 60 लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।
भोजपुरी डब रिलीज 2020 में
आपको बता दें कि केजीएफ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्मों ने अकेले सिनेमाघरों से करीब 1500 करोड़ रुपये की कमाई की है। 2018 में रिलीज हुई फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए इस फिल्म को भोजपुरी में डब करके यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. साउथ की फिल्मों की डबिंग करने वाली जानी-मानी कंपनी गोल्डमाइंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं. गोल्डमाइंस ने इसे 2020 में यूट्यूब पर रिलीज किया था। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है।
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस में पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूट्यूब पर ‘केजीएफ’ के भोजपुरी डब वर्जन के रिकॉर्डेड व्यूज इस इंडस्ट्री के लिए जीवनदायिनी का काम करेंगे।