India Post Payment Bank CSP Apply online:- आज इस आर्टिकल की मदद से हमें पता चल जाएगा कि India Post Payment Bank CSP के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इसके लिए हर कोई व्यक्ति आवेदन कर सकता है जैसे कि Cybercafe या कोई छोटी दुकान हो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|
हम आपको बताएंगे कि इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है इन सब के बारे में सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे, तो दोस्तों इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें|
What is India Post payment Bank CSP?
यह एक तरह की सेवा प्रदान करता है जिसके द्वारा आप अपनी दुकान में एक Digital bank बना सकते हैं। इसके जरिए आप लोगों के India Post Payment Bank में भी अकाउंट खुलवा सकते हैं और आप पैसे निकालकर भी लोगों को पैसे दे सकते हैं।
ये सभी काम आप फ्री में कर सकते हैं यानी इसके लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया में आपको कहीं भी कोई फीस नहीं देनी है. और जब आप लोगों इसके लिए के लिए यह काम करेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा।
India Post payment Bank CSP- Basic info |
Yojana Name | India Post payment Bank |
Bank Name | India Post payment Bank |
Location | All Over India |
Type | Business |
Last date | – |
Important Document:-
जब आप India Post Payment Bank CSP की प्रक्रिया शुरू करेंगे तो ऑनलाइन आवेदन करें, फिर इस फॉर्म को पूरी तरह से भरने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, इसके बाद हमने नीचे ऐसे ही दस्तावेजों की सूची दी है, जिसकी मदद से आप पूरा फॉर्म भर सकते हैं।
- Aadhar card
- pan card
- Ration card
- electricity bill
- police verification
- passport size photo
- E mail ID
- mobile number
- Address proof
Eligibility/पात्रता |
हम जानेंगे की कौन-कौन सी पात्रता होनी चाहीए India Post payment Bank CSP Apply online के लिए जो इस प्रकार है अगर आपके पास यह सारी पात्रता है तो आप किसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपके पास यह सारी पात्रता नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं|
- उम्मीदवार के पास अपनी छोटी सी दुकान या साइबरकैफे होनी चाहिए।
- आपकी दुकान ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में होनी चाहिए, आपके पास कम से कम 8th pass certificateहोना चाहिए।
- Postal workers की मदद करने वाले family के member पात्र नहीं है|
- इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- आपके पास कोई भी बिजनेस जिससे आपकी Income आती हो वैसा कुछ होना चाहीए।
- इसके लिए उम्मीदवार के पास Bank accountभी होना चाहिए।
India Post payment Bank CSP के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
India Post payment Bank CSP के लिए वैसे ही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास खुद का दुकान या कोई cybercafé हो। और उसे थोड़ा बहुत Computer का ज्ञान भी होना चाहीए क्योंकि इसका सारा काम कंप्यूटर के द्वारा ही किया जाता है इसलिए उम्मीदवार को थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|
India Post Payments Bank CSP से आप कौन सी सेवाएं दे सकते हैं?
- India Post Payments Bank CSP में आप ग्राहक का बैंक खाता खोल सकते हैं, ग्राहक को पैसे निकाल कर दे सकते हैं। इसके अलावा, आप वहां मौजूद सभी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
India Post payment Bank CSP खोलने के लाभ
- इसमें आप postage stamp और अन्य तरह की stationery जो पोस्ट के कार्यों में उपयोग में ली जाती हो उसे भी आप बेच सकते हैं|
- भविष्य में को हुई New Services Posts में आएगी उन सभी सेवा को आप अपनें ग्राहकों को दे सकतें हो।
- आप इसके agent बनकर भी काम कर सकतें हो।
How to Download India Post Payment Bank CSP Form |
- सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी फॉर्म डाउनलोड करना होगा। वैसे फॉर्म डाउनलोड करना बहुत आसान है।
- इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक पूरा PDF Download किया जाएगा। उस PDF में दी गई जानकारी को एक बार अच्छी तरह से पढ़ें। उसके बाद आपको PDF के आखिरी पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा।
- So you can download the India Post Payment Bank CSP form in this way.
India Post Payment Bank CSP Apply online process |
Step:- 1. सबसे पहले आपको इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा। जिसे आप यहां दिए गए लिंक की मदद से भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step:- 2. उसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा। अधिक जानकारी भरी जाएगी। जिसमें बिजनेस संबंधित विवरण पहले दिए जाते हैं, इसे ठीक से भरना होगा । उसके बाद आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाती है और अंत में आपको इस फॉर्म में बताए गए सभी डॉक्युमेंट्स अटैच करने होंगे।
- तो इस तरह से आप इस form ko भर सकतें है।
Step:-3. उसके बाद आपको इस form को Required Documents के साथ जीन दस्तावेज पर आपने Tick mark किया हो वो इन सभी के साथ आपको India Post payment Bank CSP की Head office पर भेजना होगा।
- आपके सभी राज्यो की head office अलग अलग होगी।
Step:- 4. इसके लिए आपको इस वेबसाइट के ऑफिशियल पेज पर जाना होगा, वहां आपको सर्किल और ब्रांच्स नाम का एक ऑप्शन मिलेगा।
Step:- 5. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने राज्यों का चयन करना होगा और आपके राज्यों के सभी डाकघरों की सूची पता के साथ आएगी।
Important Link |
Form Download | Download now |
Address link | Click here |
Official website | Visit now |
FAQ’s India Post payment Bank CSP:-
Ans:- This post is a learn-to-know scheme from the department.
Ans:- Cyber cafe, Shopkeepers
Ans:- With this, you can give the benefit of all the services of the post department to the people.
Ans:- No, anyone from all over India can apply for this.