Table of Contents
Devshayani Ekadashi 2022: इस दिन ही करें ये शुभ कार्य, भगवान विष्णु की होगी कृपा! बड़ी सफलता मिलेगी
Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी का दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए बेहद खास होता है. इस दिन से भगवान श्रीहरि 4 महीने के लिए निद्रा में आ जाते हैं।
Join us Telegram
देवशयनी एकादशी व्रत नियम: देवशयनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी को जाग जाते हैं। साल की सभी एकादशी में इन दोनों एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करनी चाहिए।

साथ ही कुछ नियमों का पालन करना होगा। आइए जानते हैं कि आज यानी 10 जुलाई 2022 को रविवार के दिन कौन से शुभ कार्य करने चाहिए और किन नियमों का पालन करना चाहिए।
देवशयनी एकादशी पर करें ये काम
देवशयनी एकादशी के दिन पीले वस्त्र धारण करें। भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है। वह खुद भी पीतांबर पहनते हैं। भगवान विष्णु की पूजा में पीले फूल और मिठाई चढ़ाएं। लेकिन खुद पीले रंग की चीजों का सेवन न करें।
देवशयनी एकादशी के दिन गलती से तामसिक भोजन – मांसाहार, शराब, लहसुन-प्याज आदि का सेवन न करें। ऐसा करने से बहुत पाप लगता है। इस दिन भी घर में नॉनवेज-अल्कोहल नहीं लाएं।
एकादशी के दिन नाखून और बाल न काटें। अपनी दाढ़ी मत काटो। एकादशी के दिन साबुन, तेल, डिटर्जेंट पाउडर का प्रयोग न करें।
एकादशी का व्रत न रखने पर भी चावल का सेवन न करें।
एकादशी के दिन किसी के बारे में बुरा विचार न लाएं। न ही किसी का बुरा करते हैं।