Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021:- मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चल योजना (ब्लॉक स्तरीय) अनुरक्षण एजेंसी के ऑनलाइन पैनल के लिए पंजीकरण। बिहार में BGSYS nal jal anurakshan agency ब्लॉक स्तर पर मेंटेनेंस की बहाली के लिए एजेंसी का चयन किया जाना है, एजेंसी के माध्यम से बिहार में चल रहे सभी वार्डों के नल जल का रख-रखाव एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें किसी भी तरह से प्रत्येक वार्ड में चल रही नल जल योजना है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर एजेंसी का चयन करना होगा।
नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक भर्ती 2021:- Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021
Name of service:-
बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना के लिए अनुरक्षण एजेंसी भर्ती
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan का ऑनलाइन पंजीकरण दस्तावेज
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration:- बिहार नाल जल योजना के लिए प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। एजेंसी लेने के लिए आवेदक के पास वाटर सप्लाई वर्क एक्सपीरियंस, संस्था का वर्क एक्सपीरियंस, मैनपावर नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर, जीएसटी नंबर, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर होना जरूरी है, साथ ही अपनी संस्था में मैनपावर का ब्योरा अपलोड करना होगा।
ग्रामीण पेयजल समाधान योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नल जल योजना मरम्मत एवं रखरखाव के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का ध्यान रखने के लिए ब्लॉक स्तर पर एजेंसी का चयन करना होगा, जिसके माध्यम से चयनित एजेंसी द्वारा सभी वार्डों में चल रही नल जल योजना को सुचारू रूप ढंग से चलाया जा सके।
अनुरक्षक बहाली :-नल जल योजना के लिए सभी वार्डों में एस्कॉर्ट की बहाली अलग से नहीं ली जाएगी, इसके लिए वर्तमान वार्ड सदस्य एस्कॉर्ट का काम करेंगे, यदि वार्ड सदस्य इस कार्य को करने से मना करता है तो वार्ड सचिव या गांव का चयन वार्ड विधानसभा के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का किया जा सकता है।
नल जल योजना अनुरक्षण:- बिहार नल जल योजना के रखरखाव के लिए प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी का चयन किया जाएगा, जिसमें सभी वार्डों में चल रही नल जल योजना की मरम्मत का कार्य केवल इसी एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
How to Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration
इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration2021 लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रोजगार के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदक को ब्लॉक स्तर पर रखरखाव एजेंसी के रूप में पंजीकृत होने के लिए इस पोर्टल पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
आप अपने district or block का नाम जहां के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं|
फिर उसके बाद अपने संस्थान का नाम आवेदक का Name Water Supply Work Experience Number of Human Force Mobile Number and Email ID.
Identity Card Details – Aadhaar Number PAN Number GST Number
Bank Proof Details – Bank Account Number IFSC Code
Description of Human Force – Name Address and Work Experience
आवेदक द्वारा Skilled manpower material एवं आने जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था के लिए Upload affidavit किया जाएगा। Upload affidavit का प्रारूप वेबसाइट के होमपेज से डाउनलोड किया जा सकता है।
अब तक आधार पैन जीएसटी बैंक अकाउंट के पहले पेज पर रद्द चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है।
After entering the required data and uploading the required documents on the portal, click on the button and the process of the Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration application will be completed
नल जल योजना के लिए अनुरक्षक क्या होता है।
नल जल योजना के संरक्षक वार्ड सदस्य या वार्ड सचिव को वार्ड सभा या ग्रामीण जनता में अनुरक्षक के रूप में चुना जा सकता है।
एस्कॉर्ट का यह काम होगा कि वह सुबह और शाम को निर्धारित समय पर मोटर चालू और बंद होते ही शुरू हुए समय का रजिस्टर मेंटेन करे और समय रुक गया हो।
नल जल योजना के लाभार्थी परिवार को सेवा शुल्क के रूप में 30/- प्रति माह।
ताकि सेवा शुल्क वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा किया जा सके और उसका हिसाब किया जा सके।
जलापूर्ति में किसी प्रकार की बाधा एवं समस्या होने पर विभाग की शिकायत वार्ड क्रियान्वयन धन समिति एवं तकनीकी सहायक एवं अनुश्रवण इकाई को लिखित सूचना देने की है।
लॉग बुक आगंतुक रजिस्टर शिकायत रजिस्टर रखें। उपरोक्त कार्य संरक्षक के लिए है। अब हम जानते हैं कि रखरखाव क्या है जिसका ऑनलाइन आवेदन अभी भी चल रहा है।
बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा जलापूर्ति योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय-समय पर मरम्मत कराने की जरूरत है, जिसमें संबंधित वार्ड सदस्य ध्यान न दें और इसकी मरम्मत कराएं। इस समस्या को देखते हुए ब्लॉक स्तरीय रखरखाव एजेंसी का चयन शासन द्वारा किया जाएगा।
मेंटेनेंस एजेंसी के माध्यम से सभी वार्डों में चल रही योजनाओं की मरम्मत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। बिहार नाल जल योजना अनुरक्षन एजेंसी ऑनलाइन पंजीकरण 2021
प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक के कार्य Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online
यदि आप बिहार में चल रही नल जल योजना के संरक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं, तो आपको ये सभी कार्य करने होंगे।
वार्ड की दो महिला लाभार्थियों के हस्ताक्षर लेने हैं।
एस्कॉर्ट के निर्धारित समय पर रोज सुबह-शाम मोटर को चालू व बंद करना तथा साथ ही मोटर के बंद होने का समय व समय प्रतिदिन लॉग बुक में लिखना।
प्रत्येक उपभोक्ता परिवार से उपभोक्ता शुल्क के रूप में ₹30 प्रति माह वसूल करना एवं वसूल की गई राशि को वार्ड कार्रवाई एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा करना।
उपभोक्ता शुल्क संग्रह रजिस्टर का रखरखाव।
जलापूर्ति योजना के निरीक्षण में पाई गई त्रुटियों को दूर करने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं विभाग के तकनीकी सहायक एवं अनुश्रवण इकाई को सूचना उपलब्ध कराना।
लॉग बुक आगंतुक रजिस्टर और शिकायत रजिस्टर का रखरखाव।
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency:-Important Link